रांची, सितम्बर 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। पड़हा के नए पदाधिकारियों का चुनाव सोमवार को टाना भगत अतिथिगृह बनहोरा में हुआ। इसमें राजू उरांव को बेल, जर्नादन टाना भगत को देवान, जयराम उरांव को उप देवान, एतवा उरांव को रकम उर्वश, सुरेश टाना भगत को उप रकम उर्वश, जगरनाथ भगत को कहतो, सुकरु उरांव को उप कहतो, इंद्रदेव उरांव को कोटवार, पवित्रा टान भगत को पंच, विश्वनाथ उरांव को विशेष सलाहकार समिति का अध्यक्ष चुना गया। बताया गया कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 28 सितंबर को विशुनपुर में होगा। मौके पर राजी देवान बंसत कुमार भगत, डॉ नारायण भगत, रानी सिनगी दई महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सतमनी भगत, द्रोपदी भगत, अंजना भगत, पुष्पा उरांव, फौदा उरांव, चूंया कुजूर, कुलदीप खलखो, सुदर्शन भगत, सोनो मिंज, गौरी उरांव, ललित उरांव, रामजीत टाना भगत, पवन ...