पीलीभीत, नवम्बर 13 -- बीसलपुर। गांव राजूपुर कुंडरी निवासी सुखपाल पुत्र नत्थूलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह अपने दरवाजे पर रात्रि में बैठा था। तभी गांव का अशोक पुत्र रामलाल उसे जातिसूचक गालियां देने लगे। जब उसने गालियों का विरोध किया। तभी वह धमकी देते हुये वहां से चले गये। कुछ ही देर बाद वह अपने अन्य परिवार के साथ आया और घर में घुसकर मारपीट की। बांका से घासल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अशोक कुमार, टिंकू, रोहित व हरीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...