नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- महाराष्ट्र की राजुरा विधानसभा सीट पर चुनाव अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से बड़े पैमाने पर फर्जी मतदाता रजिस्ट्रेशन को रोका गया। 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में बदलाव के दौरान 6,861 आवेदन खारिज कर दिए गए। निर्वाचन पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) रवींद्र माने ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि इस विधानसभा क्षेत्र में एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके धोखे से 6850 मतदाता जोड़े गए थे। इस दावे के बाद विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ ने कहा कि मतदाता सूची में बदलाव के दौरान कुछ ही समय में ऑनलाइन आवेदनों की संख्या असामान्य रूप से बढ़ गई थी। इस पर बिना किसी औपचारिक शिकायत के जांच शुरू की गई। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आईं। माने ने कहा कि एक से 17 अक्तूबर, 2024 के बीच ...