बागपत, जनवरी 5 -- बागपत। दुकानों के नामांतरण में धांधली समेत कई आरोपों में घिरकर चेयरमैन की कुर्सी गंवाने वाले बागपत नगर पालिका अध्यक्ष राजुद्दीन एडवोकेट ने एक बार फिर से चेयरमैन पद गृहण कर लिया। शासन से आदेश जारी होने के बाद सोमवार को वे नगर पालिका पहुंचे। अपनी कुर्सी पर बैठकर पदभार गृहण किया। इस बीच समर्थकों ने पुष्प बरसाते हुए उनका स्वागत किया। मिठाई भी बांटी। दरअसल, तीन दिन पहले शासन ने अपने पहले आदेश निरस्त करते हुए उनकी चेयरमैन पद पर बहाली का आदेश जारी किया था। दरअसल, गत 17 नवंबर को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने तत्कालीन एडीएम की जांच रिर्पोट को आधार मानते हुए नगर पालिका की दुकानों के नामांतरण समेत कई आरोपों के चलते बागपत नगर पालिका के अध्यक्ष राजुद्दीन एडवोकेट को पदचुत्य कर दिया था। शासन के फैंसले के खिलाफ राजुद्द...