लोहरदगा, मई 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। महात्मा गांधी रोड स्थित सरना झखरा कुम्बा में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा लोहरदगा जिला समिति की बैठक शनिवार को हुई। इसमें 15 मई को रांची में पेसा विचार गोष्ठी कार्यशाला में मंच के वक्ताओं द्वारा कही गई बातों का विरोध करते हुए सभा के महासचिव जलेश्वर उरांव ने कहा कि इस पेशा विचार गोष्ठी कार्यशाला का हम विरोध करते हैं। क्योंकि इस कार्यशाला में पराम्परागत लोग,जो पड़हा व्यवस्था रूढ़िजन्य, सामाजिक, धार्मिक रीति-रिवाज समुदाय से जुड़े हैं, वह नहीं थे। आज तक पेसा कानून 1996 अधिनियम अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में पेसा नियामवली को विशेष समुदाय के बुद्धिजीवियों द्वारा पूर्वनियोजित तरीके से रोक दिया जा रहा है। पंचायत उपबंध अधिनियम पेशा कानून 1996 लागू हो चुका है। पेशा कानून नियमावली भी बन कर तैयार है, पर आदिवासी स...