गुमला, दिसम्बर 9 -- विशुनपुर। राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत की शाखा समिति ने संजय उरांव को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके चयन के बाद पूरे आदिवासी समाज में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। घोषणा के बाद धर्मगुरु बंधन तिग्गा सहित विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर बधाई दी। समाज के लोगों का कहना है कि संजय उरांव जमीन से जुड़े, संघर्षशील और संस्कृति संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करने वाले व्यक्तित्व हैं। उनके नेतृत्व से सरना धर्मावलंबियों की आवाज और मजबूत होगी तथा धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। संजय उरांव ने भरोसा दिलाया कि वे संगठन के नियमों का पालन करते हुए सरना परंपराओं और प्राकृतिक पूजा-पद्धति के संरक्षण के लिए निष्ठापूर्वक काम करेंगे। उनकी नियुक्ति से आदिवासी समाज में नई ऊर्जा का संचार ...