आगरा, अप्रैल 30 -- डॉ. आंबेडकर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में बुधवार को अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए दीवानी परिसर में मतदान हुआ। चुनावी प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी अमर सिंह कमल एवं सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार कर्दम एवं रमेश चंद्रा की देखरेख में हुई। मतगणना के बाद चुनाव अधिकारियों ने अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार सौनी एवं कोषाध्यक्ष पद पर उमेश चंद को विजयी घोषित किया। चुनाव के चलते परिसर में गहमागहमी रही। चुनाव अधिकारी के मुताबिक उपाध्यक्ष राजेश कुमार सागर, महासचिव अर्जुन सिंह, लेखा निरीक्षक पंकज धीर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। वरिष्ठ अधिवक्ता करतार सिंह भारतीय, खेमचंद शाक्यवार, प्रभुदयाल, सुरेश चंद सौनी, रामदत्त दिवाकर, आरएस मौर्य, अशोक कोटिया, प्रदीप कुमार, सिद्धार्थ कर्दम आदि ने विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्...