सहारनपुर, नवम्बर 15 -- दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर सुंदरपुर में बीसीसीआई के वाईस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने शनिवार को एक क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया। एकेडमी में खिलाड़ियों के अभ्यास और अंतरराज्यीय मैचों के लिए सुविधाजनक मैदान तैयार किया गया है। स्थापित किए गए इस ग्राउंड में अंडर-19 मैचों की भी व्यवस्था की गई है। उद्घाटन के दौरान राजीव शुक्ला ने मैदान पर पहुंचकर बैट से शॉट लगाते हुए स्टेडियम की शुरुआत की। एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि यहां युवाओं को क्रिकेट प्रशिक्षण और अभ्यास की सुविधा मिलेगी। रविवार को चंडीगढ़ और यूपी की टीमों के मैच के साथ स्टेडियम का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इस दौरान अकरम सैफी, राहिल, सहजोर, शेखर राणा, उस्मान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...