नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार में नए मुख्य सचिव के रूप में 1992 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा को नियुक्त किया गया है। वह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार की जगह संभालेंगे। राजीव वर्मा फिलहाल चंडीगढ़ में प्रशासक के सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। दिल्ली में मुख्य सचिव के रूप में उनका कार्यकाल दिसंबर 2026 तक रहेगा। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजीव वर्मा ने रुड़की से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की है। इसके बाद उन्होंने आईआईटी से एम.टेक की पढ़ाई की है। महज 25 वर्ष की उम्र में ही उनका चयन एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के आईएएस के रूप में हो गया था। वह दिल्ली सरकार में परिवहन, ऊर्जा, शहरी विकास, वित्त, एक्साइज, डीटीसी आदि में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं...