पटना, मार्च 9 -- भारतीय पुलिस सेवा (2012 बैच) के अधिकारी राजीव रंजन-1 को गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा पद से तबादला करते हुए पटना का पुलिस अधीक्षक (एसपी) विधि व्यवस्था बनाया गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशाल शर्मा का तबादला कर अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी बनाया गया है। गृह विभाग ने इन दो आईपीएस अधिकारियों के साथ ही बिहार पुलिस सेवा (बिपुसे) के 108 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। रविवार को गृह विभाग की ओर से उनके तबादले की अलग-अलग अधिसूचना जारी की गयी। आलोक कुमार सिंह को पटना का यातायात संभालने की मिली जिम्मेदारी : विभागीय अधिसूचना के अनुसार, आलोक कुमार सिंह को पटना के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। शिवानंद सिंह को पटना मध्य का डीएसपी, नगर व्यवस्था, अमरेंद्र कुमार को पुलिस महानिरीक्षक यातायात क...