गिरडीह, जुलाई 30 -- जमुआ, प्रतिनिधि। चंद्रवंशी समाज ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा 2023 में शानदार सफलता हासिल करनेवाले राजीव रंजन के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम जगन्नाथडीह पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार के आवास में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने भाग लिया। राजीव रंजन ने जेपीएससी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर चंद्रवंशी समाज ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया, ताकि उनकी मेहनत और लगन को सराहा जाए। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने राजीव की सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। चंद्रवंशी समाज ने राजीव की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की। कहा कि राजीव ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज को ग...