शिमला, जून 30 -- हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ही एकमात्र प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। इससे यह तय हो गया है कि पार्टी की कमान एक बार फिर उनके ही हाथों में रहेगी। मंगलवार को औपचारिक घोषणा के साथ उनकी ताजपोशी तय मानी जा रही है। सोमवार को शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय दीप कमल में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चली। चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि केवल एक ही नामांकन दाखिल किया गया, जो डॉ. राजीव बिंदल का है। ऐसे में एकमात्र नामांकन दाखिल करने से अध्यक्ष पद पर उनका चयन निर्विरोध होना तय हो गया है। अब मंगलवार को शिमला के पीटरहॉफ में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इसकी औपचारि...