छपरा, अगस्त 13 -- कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय सांसद भी रूडी पैनल में शामिल बिहार के सभी राजनीतिक दलों के सांसदों ने बिहार के नाम पर एकजुट होकर किया समर्थन मतदान में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गिरिराज सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई वरिष्ठ नेताओं की रही भागीदारी हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने भी किया मतदान छपरा। कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के प्रतिष्ठित चुनाव में बिहार के सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर सचिव (प्रशासन) पद पर निर्वाचित हुए। इस चुनाव में रूडी के पैनल में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न दलों और निर्दलीय सांसदों के सदस्य शामिल रहे। यह विजय बीते दो दशकों में उ...