पटना, जनवरी 28 -- दीघा विधानसभा क्षेत्र के राजीव नगर में मंगलवार को स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने वार्ड 6 में रोड संख्या- 24 की नवनिर्मित मुख्य सड़क का उद्घाटन और वार्ड 1 के रोड संख्या- 15( ई) की सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क के निर्माण पर 44 लाख की लागत आई है। इस सड़क के जर्जर होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब सुगम आवागमन का रास्ता साफ हो गया है। मौके पर वार्ड 6 के पार्षद प्रतिनिधि केके सिंह और वार्ड 1 के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू मांझी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय समाजसेवी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...