पटना, नवम्बर 27 -- राजीव नगर इलाके को जाम से बड़ी राहत मिली। इस इलाके में गुरुवार को सुबह, दोपहर और शाम के समय यातायात व्यवस्था पूरी तरह सामान्य रही। कहीं भी जाम से लोगों को परेशानी नहीं हुई। खासकर स्कूलों की छुट्टी के समय दोपहर में भीषण जाम की स्थिति बनती थी, वो बिल्कुल नहीं बनी। खासकर शिवपुरी से पाटलिपुत्र, पाटलिपुत्र से राजीव नगर और साईं मंदिर इलाके में जाम की समस्या गंभीर बनती थी, यहां राहत रही। डीएम, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी समेत अन्य अधिकारियों के पहले दिन का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। दरअसल, बुधवार को डीएम, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी समेत अन्य अधिकारी अटल पथ के नीचे पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया, साईं मंदिर और राजीव नगर नाला मार्ग पर लग रहे रोजाना जाम की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए पहुंचे थे। अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक यातायात व्यवस्था द...