गुड़गांव, जून 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शहर के सबसे व्यस्ततम चौक राजीव चौक और शंकर चौक पर यातायात जाम की स्थिति से निपटने के लिए अध्ययन किया जाएगा। इसके अलावा एंबीयंस मॉल के समीप सर्विस रोड के निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। बुधवार दोपहर को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव और जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा के बीच बैठक हुई। दिल्ली के द्वारका स्थित एनएचएआई मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में श्यामल मिश्रा ने राजीव चौक और शंकर चौक पर यातायात जाम की समस्या को रखा। इसके अलावा यह भी बताया कि गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर एंबीयंस मॉल के समीप सुबह और शाम के समय भारी यातायात जाम लगता है। इस समस्या के समाधान के लिए सर्विस रोड के निर्माण की संभावनाओं को तलाशने का आग्रह किया। इसके अल...