रांची, नवम्बर 19 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। राजीव गांधी उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सात लाख बीस हजार रुपये की अंशदान राशि का चेक वितरण किया गया। चेक का वितरण विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बलराम साहु, सचिव हरदेव साहु, शिक्षाविद् रामकृष्ण साहु, इदरीस अंसारी सहित अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। विद्यालय परिवार ने विधायक प्रतिनिधि के समक्ष विद्यालय के चार कमरों के जिर्णोद्धार की मांग रखी, जिस पर गोपाल तिवारी ने आश्वासन दिया कि जिर्णोद्धार हेतु राशि शीघ्र आवंटित कराई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक मधुसूदन साहू, नौशाद अहमद, सुधांशु कुमार, पंकज गोस्वामी सहित विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा। वहीं...