धनबाद, जनवरी 30 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि डिगवडीह स्थित राजीव गांधी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव सह निदेशक डॉ आर एन चौबे, प्रभारी प्राचार्य, डॉ मुकेश तिवारी, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ निलेश कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार शाह, कार्यालय प्रभारी शुभ्रछाया पांडेय, इमरान हुसैन, शाहीन प्रवीण, सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार चौहान, अल्बिना कच्छप, संजुक्ता कुमारी, सत्य प्रकाश मिश्र, सिम्पल कुमारी, शबनम प्रवीण,पुस्तकालय प्रभारी सरोज सिन्हा, हरे राम ने बापू के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के सचिव सह निदेशक डॉ आर एन चौबे ने गांधी जी को भारतमाता का अमर सपूत बताया तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रशिक्षु शिक्...