रामपुर, अगस्त 21 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अस्पताल में की गई। जहां कांग्रेसियों ने मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके बाद कैंप कार्यालय पर राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने की नींव रखी। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और तकनीकी क्रांति के कारण देश ने प्रगति की नई ऊंचाइयां छुईं। आज हम संकल्प लेते हैं कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर संघर्षरत रहेंगे। शहर अध्यक्ष बाकर अली खां ने कहा कि राजीव गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने युवाओं, किसानों, गरीब...