देहरादून, अगस्त 25 -- राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में पढ़ने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अब लेटरल एंट्री के माध्यम से भी प्रवेश मिल पाएगा। इन स्कूलों में छठवीं से लेकर 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए लेटरल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। अभी राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सिर्फ कक्षा छह में प्रवेश होते रहे हैं। कई छात्र प्रवेश परीक्षा के सफल होने के बाद यहां एडमिशन नहीं लेते हैं। साथ ही आगे की अलग-अलग कक्षाओं में भी छात्र दूसरे विद्यालयों में अपना ट्रांसफर करवा देते हैं, ऐसे में राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में सीटें खाली रह जाती हैं। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने इस स्थिति में स्कूल के संसाधानों के पूरे उपयोग के लिए ...