बागेश्वर, अक्टूबर 8 -- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को 'मेरा सपना मेरा लक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली से आई बालिकाओं ने जनपद के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का शैक्षिक भ्रमण किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ संवाद का आयोजन किया। डीएम ने कहा कि "हर सपना तभी साकार होता है, जब उसके पीछे दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास हो। उन्होंने छात्राओं को बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सफलता का एक ही मंत्र है आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर सीखते रहना। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की महिला अधिकारियों ने भी छात्राओं से संवाद करते हुए अपने-अपने अनुभव साझा किए और उन्हें विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्...