फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- फरीदाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे राजीव गांधी खेल स्टेडियमों को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत निजी हाथों में दिया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में ग्रामीण खेल स्टेडियमों में भी खेल सुविधाएं बेहतर होंगी। ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं और युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए स्मार्ट सिटी के तीन गांवों में राजीव गांधी ग्रामीण खेल स्टेडियम हैं। इन स्टेडियम का रख-रखाव के अभाव में हाल खराब हो रहे हैं। इन स्टेडियम में खेल की कोई सुविधा नहीं है। इसके चलते खेल विभाग का कोई भी प्रशिक्षक ग्रामीण स्टेडियम में जाकर अभ्यास नहीं कराता है। यह स्टेडियम शरारती तत्वों का अड्डा बन गए हैं। यहां पर शरारती तत्वों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग करने और तोडफोड़ करने के मामले सामने आते हैं। खेल विभाग के लिए इन स्टेडियम की ...