देहरादून, अगस्त 10 -- देहरादून। डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में बंद रास्तों को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ने एमडीडीए सचिव को पत्र लिखकर इसे खोलने की मांग की है। राजकुमार ने बताया कि उन्होंने कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया है। कॉम्पलेक्स परिसर में बहुत गंदगी है, इनका सौन्दर्यीकरण किया जाना चाहिए। कॉम्प्लेक्स में जाने के चार रास्ते हैं। इसने में दो रास्तों को बंद कर दिया गया है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन रास्तों को जल्द जनहित के लिए खोला जाना चाहिए। ऐसा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...