औरंगाबाद, मई 21 -- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। औरंगाबाद के विधि संघ कार्यालय में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता विजय शंकर पांडेय के नेतृत्व और विधि संघ अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने राजीव गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विधि संघ अध्यक्ष ने राजीव गांधी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारत में सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्रांति के जनक थे। उन्होंने देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में पंचायती राज की स्थापना और डिजिटल भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कांग्रेस नेता ने कहा कि राजीव गांधी ने विद्युतीकरण योजनाओं को लागू किया और देश की एकता, अखंडत...