नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजीव गांधी की दूरसंचार को लेकर दूरदर्शी सोच थी। इसी के चलते आज भारत विश्वस्तर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता को लेकर अंतरराष्ट्रीय समझौते करने में सक्षम बना है। आधुनिक भारत के निर्माण में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा। वहीं, छात्र संगठन एनएसयूआई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की अगुवाई में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अध्ययन के लिए मोबाइल फोन वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...