लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रक्तदान समेत कई कार्यक्रम होंगे। प्रदेश कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ. जियाराम वर्मा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की चिकित्सा सुविधा में सुधार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से विचार विमर्श किया जाएगा ताकि सुधार की नीति बनाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...