नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नंद नगरी के ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी अस्पताल के पास शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मामला दर्ज कर आरोपी कारचालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार तड़के ताहिरपुर रोड पर अज्ञात वाहन द्वारा हुए एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय पिंटू निवासी बी-4/425, नंद नगरी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा राजीव गांधी अस्पताल के पास के पास हुआ। घायल को उसके परिचित द्वारा जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया। फिलहाल घायल का जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुल...