फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। राजीव कॉलोनी के लोगों को अब चलने के लिए चौड़ी सड़कें मिलेंगी। फरीदाबाद नगर निगम ने राजीव कॉलोनी की प्रमुख सड़क को 40 फीट करने की तैयारी शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों का दावा है कि सड़क चौड़ीकरण के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। खासकर वाहन चालक आराम से आवाजाही कर सकेंगे। फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर एक के अंतर्गत राजीव कॉलोनी से सरमथला सोहना की ओर जाने वाली यह प्रमुख सड़क है। यह सड़क अब तक 18 फीट चौड़ी और आरएमसी की बनी है, लेकिन वाहन और लोगों की संख्या बढ़ने के चलते यह सड़क अब छोटी पड़ने लगी है। इस कारण अब सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस सड़क को अब 40 फीट का बनाया जाएगा और बीच में सीमेंट का डिवाइडर लगाकर दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इस सड़क के चौड़े होने के बाद एक तरफ वहां का आना और दूस...