देहरादून, जून 28 -- राजीवनगर में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जल संस्थान अधिकारियों के मुताबिक राजीवनगर डांडा-वन नलकूप से राजीवनगर को जाने वाली पानी की लाइन बेहद जर्जर हो चुकी है। जिसमें पर्याप्त दबाव से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लिहाजा पानी की लाइन बदले बिना समाधान संभव नहीं है। जल संस्थान ने पानी की लाइन बदलने के लिए आगणन तैयार कर मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा पेयजल संकट को लेकर बनाए गए कंट्रोल रुप में 14 अप्रैल से 17 जून तक मिली पानी की 192 शिकायतों में से 182 शिकायतों का समाधान किया गया है। कंट्रोल रुम के मुताबिक दून के बारिश की वजह से शिखर फॉल इंटेक चैंबर में भारी मलबा आने के बाद राजपुर, सपेरा बस्ती, शहंशाही, जाखन, कैनाल रोड, बारीघाट, दून विहार, मालसी, गुनियाल गांव के आसपास के क...