सोनभद्र, जनवरी 28 -- घोरावल, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के भैरवा गांव में सोमवार को जनपदीय एक दिवासीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोहरथा को हराकर राजीन स्पोर्टिंग क्लब की टीम चैंपियन बनी। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डा.अनिल कुमार मौर्य ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में कुल सोलह टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला कोहरथा एवं राजीन स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमे 25-19, 25-22 के अंतर से जीत कर राजीन की टीम चैंपियन ट्राफी पर कब्जा किया। इसके पूर्व पहला सेमीफाइनल राजीन एवं सुकृत के बीच खेला गया। जिसमें सुकृत को हराकर राजीन की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था। जबकि दूसरा सेमीफाइनल कोहरथा एवं दुबखिली के बीच खेला गया। जिसमें दुबखिली को हराकर कोहरथा की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल विजेता टीम ...