शाहजहांपुर, मार्च 3 -- बंडा, संवाददाता। राजीनामा का दबाव बनाने का विरोध करने पर सात लोगों ने नाजायज असलाह लेकर जानलेवा हमला कर दिया, लेकिन पुलिस ने दो दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बंडा के गांव देवकली निवासी राजवीर सिंह की पत्नी राजवती ने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई की रात उसके पुत्र रवि प्रकाश सिंह के गांव के ही लोगों ने निर्मल हत्या कर दी थी, जिस पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस ने कुछ लोगों को जेल भेज दिया था और कुछ नामजद आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। 28 फरवरी की शाम जब उसका छोटा पुत्र विकास सिंह दुकान पर किराने का कुछ सामान लेने गया था, तभी हत्या के आरोपियों के साथ 7 लोगों ने उसे घेर लिया और धमकी दी कि अपने भाई की हत्या के केस में राजीनामा करवा दो नहीं तो तुझे भी उसकी तरह जान से मार देंगे। इस पर ...