कन्नौज, फरवरी 17 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गोदारा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य ने राजा हरिश्चंद्र की कथा का वर्णन किया राजा हरिश्चंद्र की कथा सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गए आयोजित कथा के दौरान आचार्य दुर्गा शास्त्री ने कहा कि सत्यवती राजा हरिश्चंद्र की गिनती चक्रवर्ती सम्राटों में की जाती हैं। राजा हरिश्चंद्र सदैव सत्य व न्याय प्रिय राजा रहे। उनके शासनकाल में कोई भी दुखी नहीं था। उनकी परीक्षा लेने के लिए कई बार भगवान व गुरुओ ने उनकी परीक्षा भी ली। जिसमें वह हर बार सफल रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...