मधेपुरा, अक्टूबर 16 -- आलमनगर एक संवाददाता। रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी बाजार में मंगलवार की दोपहर कपड़ा दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने के घटना के 24 घंटा बाद भी तनाव व्याप्त है। तनाव को लेकर देखते हुए प्रशासन की ओर से बीएसएफ जवानों की बाजार में तैनाती की गयी है। हालांकि हत्या मामले में एक आरोपी को घटना में शामिल पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे सोनामुखी बाजार में गोली मारकर एक कपड़ा व्यवसायी की हत्या कर दी गयी थी। घटना के 24 घंटा बाद भी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। उधर पुलिस ने मृतक के पिता अशोक दास के फर्द बयान पर सोनामुखी बाजार के दुकानदार व महेश भगत का पुत्र शुभम कुमार और अभिषेक कुमार सहित अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष साजन पासवान ने बताया कि पुलिस न...