बेगुसराय, जनवरी 19 -- बखरी,निज संवाददाता। बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ शकरपुरा निवासी 28 वर्षीय राजा सहनी की हत्या के मामले में समस्तीपुर पुलिस ने पत्नी व ससुर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। समस्तीपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है। समस्तीपुर एसपी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि हलई थाना क्षेत्र के लरुआ चौर स्थित सरसों के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। त्वरित कार्रवाई करते हुए हलई थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से खून लगा बांस-बल्ला बरामद किया और अन्य साक्ष्यों को संग्रहित कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी। इसी बीच रामदयाल सहनी पिता लक्षत सहनी साकिन बेहर, थाना सिंघिया, समस्तीपु...