शिलांग, जून 17 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस की एसआईटी एकबार फिर इंदौर पहुंची है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एसआईटी यह पता लगाने के लिए इंदौर गई है कि राजा की हत्या के पीछे कई मनी एंगल तो नहीं है। इस बीच मेघालय पुलिस ने सोनम समेत हत्या के सभी आरोपियों को शिलांग से करीब 65 किलोमीटर दूर सोहरा ले गई। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों से क्राइम सीन को फिर से रिक्रिएट कराया।हत्या के पीछे लव या मनी एंगल? सनद रहे इस हत्याकांड की शुरुआती जांच के बाद जब आरोपी पकड़े गए थे तब पुलिस की ओर से वजह के तौर पर प्रेम प्रसंग के कारण यानी लव एंगल के कारण हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। अब जब एसआईटी फिर से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंची है तो पुलिस का कहना है कि वह हत्या के पीछे पैसा या मनी एंगल से भी जांच पड़ताल कर लेना...