इंदौर, जून 11 -- राजा हत्याकांड के आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। सभी आरोपियों को अदालत ने आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर इस हत्याकांड का असली गुनहगार कौन है... अब तक की जांच में राज कुशवाह और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही इस हत्यकांड के पीछे मुख्य आरोपी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस घटना को अंजाम देने का असली मास्टरमाइंड कौन है, इसको लेकर सोनम और राज एक-दूसरे पर ब्लेमगेम खेल रहे हैं। जानिए पुलिस ने इस मामले में क्या बताया?राजा हत्याकांड का असली गुनहगार कौन? सोनम रघुवंशी कह रही है कि राज है, वहीं राज कुशवाह सोनम को इसका मास्टरमाइंड बता रहा है। इस तरह दोनों एक-दूसरे पर ब्लेमगेम खेल रहे हैं, हालांकि दोनों ने ही हत्या को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। इधर डीआईजी शिलां...