रांची, जनवरी 4 -- रांची। केंद्रीय सरना समिति की ओर से मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जन्म जयंती पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को राजा स्पोर्ट्स क्लब बरियातू की टीम ने दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। डीएसपीएमयू के खेल मैदान खेले गए पहले मैच में राजा स्पोर्ट्स क्लब ने मरंग बुरू को पराजित किया। दूसरे मैच में टीम ने बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब को पराजित किया। इससे पहले एक अन्य मैच में बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब ने एनएच 33 फुटबॉल क्लब को हराया था। दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, समिति अध्यक्ष अजय तिर्की, संजय कुमार राय, ब्रांच मैनेजर मनीष कुमार, शंकर दुबे ने किया। मौके पर बबलू मुंडा, मुख्य पहान जगलाल पहान, प्रधान महासचिव अशोक मुंडा, महासचिव महादेव टोप्पो, अमर टोप्पो उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...