इंदौर, जून 20 -- राजा रघुवंशी हत्याकांडज मामले में हाल ही में इंस्टाग्राम पर 2 वीडियो शेयर किए गए थे। ये वीडियो 23 मई के था यानी उसी दिन के जब राजा की हत्या की गई थी। ये दोनों वीडिया एक ब्लॉगर ने पोस्ट किए थे। हादसे वाले दिन वह भी शिलॉन्ग में उसी जगह था जहां राजा सोनम थे। उसने दावा किया था कि दोनों का ये वीडियो गलती से बन गया। यह राजा का आखिरी वीडियो था क्योंकि इसके कुछ घंटों बाज तीनों लड़कों ने राजा की हत्या कर दी थी और उसके शव को खाई में फेंक दिया था। अब इस मामले में मेघालय पुलिस ने इंस्टाग्राम से मदद मांगी है। दरअसल मेघालय पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेटर लिखकर उस ब्लॉगर के बारे में जानकारी मांगी है, जिसने राजा की हत्या से कुछ घंटे पहले 23 मई को रघुवंशी और तीन हत्यारों को पहाड़ी पर चढ़ते हुए दो वीडियो पोस्ट किए थे। प...