सीवान, नवम्बर 9 -- सीवान-गोपालगंज के पीजी कॉलेजों के छात्र-छात्राएं होंगे शामिल दो पालियों में आयोजित परीक्षा में ग्रुप ए व ग्रुप बी के विषयानुसार परीक्षा फोटो संख्या - 3 कैप्शन - राजा सिंह कॉलेज, सीवान। सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेपीयू के अंगीभूत कॉलेज राजा सिंह कॉलेज में सत्र 2022-24 की पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 10 नवंबर सोमवार से शुरू हो रही है। शहर के डीएवी पीजी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी व जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान व गोपालगंज के कमला राय कॉलेज व हथुआ कॉलेज के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, जेपीयू के मल्टी पर्सस बिल्डिंग में सारण के पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। दो पालियों में आयोजित पीजी थर्ड सेमेस्टर परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से पूर्वाहृ 12 बजे तक जबकि दूसरी पाल...