सीवान, सितम्बर 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के राजा सिह कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सीवान इकाई ने सदस्यता अभियान की शुरुआत सोमवार को की। सदस्यता अभियान के दौरान अनेक विद्यार्थियों ने परिषद की विचारधारा प कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही संगठन से जुड़कर समाज व राष्ट्रहित में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रांत सह मंत्री मनोज कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो केवल शिक्षा के क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य युवाओं में राष्...