सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के राजा सिंह कॉलेज में स्नातक पार्ट टू परीक्षा के दौरान मिली गड़बड़ी को लेकर केन्द्राधीक्षक से शो कॉज किया गया है। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता ने राजा सिंह कॉलेज के केन्द्राधीक्षक से शो कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है, कि क्यों नहीं विभागीय कार्रवाई करने के लिए जेपीयू के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को सूचित किया जाए। बहरहाल, शहर के राजा सिंह कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता ने राजा सिंह कॉलेज में चल रही स्नातक पार्ट टू परीक्षा के दौरान 22 नवंबर को अपराहृन सवा तीन बजे जांच की। एसडीओ की जांच में एक-एक बेंच पर चार-चार परीक्षार्थी बैठे पाए गए। यही नहीं परीक्षार्थी खुलेआम नकल भी कर रह...