सीवान, नवम्बर 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज और जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में 17 नवंबर से चल रही स्नातक सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की चार वर्षीय सीबीसीएस परीक्षा 2025 शनिवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन दोनों पाली में विभिन्न विषयों की परीक्षा शांतिपूर्वक माहौल में आयोजित हुई। पहली पाली में फिलॉसफी तथा दूसरी पाली में जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, साइकोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिन्दी, भोजपुरी, संस्कृत, कॉमर्स, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, होम साइंस, सोशियोलॉजी, उर्दू, इंग्लिश, म्यूजिक और एलएसडब्ल्यू एंड रुरल इकोनॉमिक्स की परीक्षाएं ली गईं। राजा सिंह कॉलेज केंद्राध्यक्ष डॉ. रामानंद राम ने बताया कि पहली पाली के ग्रुप-ए में 890 में 795 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 95 अनुपस्थित...