गोरखपुर, मई 11 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। 1857 की क्रांति के महानायक चिलवा के तत्कालीन राजा शिवगोविंद चंद के पैतृक निवास पर बने संग्रहालय पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने पर्यटन विभाग से उनके पैतृक निवास का सुंदरी करण कराते हुए से स्मारक बनवाने व मूर्ति लगवाने की मांग किया है। उनके पैतृक निवास पर तत्कालीन मंत्री मार्कण्डेय चंद ने एक संग्रहालय बनवाया है। जहां प्रति वर्ष क्षेत्रीय लोगों द्वारा महान योद्धा को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस वर्ष भी गोला मुक्ति धाम गोला के अध्यक्ष वीर बहादुर चंद के नेतृत्व में राम भजन चंद, ग्राम प्रधान रणवीर चंद, परशुराम शर्मा, अश्वनी दुबे, राधे श्याम, योगेंद्र भारती, चंद्रशेखर पिंटू, सूरज यादव, संदीप रावत, गंगेश प्रसाद आदि ने श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...