इटावा, मई 6 -- समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गढ़ रहे इटावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर वंशवाद की राजनीति पर प्रहार करते हुए  कहा कि राजा राममोहन राय ने जिस तरह सती प्रथा का अंत किया था वैसे ही उन्होंने भी राजघरानों की राजनीति वाली प्रथा खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि पहले राज घरानों के लोग सीएम बन जाते थे लेकिन आज गरीब का बेटा भी ऐसे पद पर पहुंच सकता है। इटावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैनपुरी और कन्नौज की जनता को भी संबोधित कर रहे थे। वहीं तीनों ही सीटों के भाजपा प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद थे।  बता दें कि मैनपुरी दिवंगत मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट हुआ करती थी। इस बार यहां से उनकी बहू और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं। वहीं कन्नौज सीट से इस बार अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे थे।...