इंदौर, जून 29 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में कुछ दिन पहले ही शिलॉन्ग पुलिस तीन आरोपियों को शिलांग लेकर गई थी। लेकिन शनिवार देर रात सोनम रघुवंशी का बैग गायब करने वाले प्रोपर्टी डीलर सिमोल जेम्स को फिर इंदौर लाया गया। हत्याकांड में जो गहनें गायब हुए थे उसका अभी तक पता नहीं लगा था। इसी के चलते जेम्स के फ्लैट पर देर रात शिलांग पुलिस ने जांच की। जेम्स ने पुलिस को बताया कि उसने गहने वाला बैग रतलाम में अपने ससुराल में छुपाया है। इसके बाद पुलिस सुबह ही इंदौर से रतलाम के लिए रवाना हो गई थी। दोपहर को रतलाम के मंगल मूर्ति नगर में शिलॉन्ग पुलिस की टीम पहुंची और जेम्स की निशानदेही पर उसके रिश्तेदार के घर से वह बैग बरामद किया जिसमें संभवत गहने रखे हुए थे। जिस समय सोनम इंदौर में रुकी हुई थी उसी वक्त जेम्स ने वह ज्वेलरी भरा बैग इंदौर से ले जाकर रतलाम में ...