नई दिल्ली, जून 9 -- महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। एक चलती लोकल ट्रेन से गिरने के कारण राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के कांस्टेबल सहित 4 यात्रियों की मौत हो गई। 6 लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड के जवानों की असाधारण तैनाती की गई है। इसके बावजूद, तनाव और बढ़ता ही जा रहा है। हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। उन्होंने एक प्रमुख राजमार्ग पर जाम लगा दिया और कई गाड़ियों में आगजनी की। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें जलती हुई कारों को देखा जा सकता है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...मेघालय जाना ही नहीं चाहता था राजा, फिर कैसे बना प्लान; मां ने बताया इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में हो रहे खु...