नई दिल्ली, जून 18 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस ने इंदौर में बुधवार को मुख्य आरोपी सोनम व उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा के परिजनों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार विशेष जांच दल बुधवार को सोनम के गोविंद नगर खारचा स्थित घर पहुंची और उसके माता-पिता व अन्य परिजनों से पूछताछ की। पुलिस वहां करीब दो घंटे तक रही। उसके बाद टीम ने राज कुशवाहा के घर जाकर उसकी मां चुन्नी देवी से लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने दोनों के परिवारों से उनके कथित संबंधों के बारे में सवाल किए। इस दौरान पुलिस ने सोनम के पारिवारिक कारोबार के कार्यालय व वेयर हाउस का भी दौरा किया। वहीं, स्थानीय पुलिस के अनुसार आरोपी राज कुशवाहा ने बारहवीं में ही पढ़ाई छोड़ दी थी फिर भी वह सोनम के परिवार द्वारा संचालित व्यवसाय में एकाउंटेंट की रूप मे...