नई दिल्ली, जून 27 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हथियार व 50 हजार रुपये की नगदी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने कहा कि हत्याकांड के आरोपियों राज व आकाश की निशानदेही पर गुरुवार को एक वाहन से 50 हजार रुपये से भरा बैग व हथियार बरामद किया गया है। राज व आकाश ने मामले में गिरफ्तार आठवें आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर द्वारा हथियार व पैसों से भरा बैग ठिकाने लगाए जाने की बात कही थी। तोमर उस फ्लैट का मालिक है जिसमें सोनम हत्या के बाद छिपकर रही थी। तोमर व प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स सहित तीन लोग तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर हैं। खारकोंगोर ने कहा कि आरोपियों से लैपटाप को लेकर भी पूछताछ की जाएगी। उनसे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि लैपटाप को छिपाया...