इंदौर, जून 23 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। यह कहानी किसी बॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं, जहां प्यार, धोखा और साजिश का ऐसा जाल बुना गया कि एक नई-नवेली दुल्हन अपने पति की हत्या की मास्टरमाइंड निकली। मेघालय पुलिस की SIT ने इस हत्याकांड में अब तक 8 आरोपियों को चिह्नित किया है, और हर नाम के पीछे छिपी है एक चौंकाने वाली भूमिका। इस केस में इन 8 विलेन के बारे में हम बता रहे हैं।1. सोनम रघुवंशी: साजिश की मास्टरमाइंड राजा की नई-नवेली पत्नी, 25 साल की सोनम रघुवंशी इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही है। सोनम ने शादी के महज 12 दिन बाद, 23 मई 2025 को मेघालय के वेसॉडोंग फॉल्स में राजा की हत्या करवा दी। पुलिस के मुताबिक, सोनम का अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ अफेयर था और वह राजा ...