इंदौर, जून 16 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई सनसनीखेज हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शिलॉन्ग पुलिस की 'ऑपरेशन हनीमून' जांच में साजिश की परतें खुल रही हैं, जो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं। आइए, जानते हैं अब तक के बड़े खुलासे, रिमांड की स्थिति और पुलिस की अगली कार्रवाई क्या होगी।साजिश की परतें: सोनम के खौफनाक प्लान पुलिस पूछताछ में सोनम और अन्य आरोपियों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।प्लान A और B का खुलासा: सोनम ने राजा की हत्या के लिए दो योजनाएं बनाई थीं। अगर सुपारी किलर्स नाकाम रहते, तो सोनम खुद 'सेल्फी' के बहाने राजा को खाई में धक्का देकर मार डालती।शादी...